Monday, October 12, 2020

दोस्ती

 कहाँ से शुरू करू 

दोस्ती के मतलब बताना

थाम ले जो हाथ 

बिन मेरे कुछ बोले

वो है असली दोस्त


कहाँ से शुरू करू

दोस्ती की दहलीज़ 

पर खड़े हो कर 

बिन वादा किये 

हर वादे को निभा जाना

सच कहू तो वो है असली दोस्त


पर ये सब तो और भी रिश्तों में 

शायद मिल भी जाये

पर जो स्कूल के दिनों में

लंच गलती से छूट जाने पर

अपनी लंच बॉक्स आगे कर 

ये कह देना की देखो

आज मम्मी ने तुम्हारे 

पसन्द की सब्जी बनाई है

बस सारी बाते साइड में 

दोस्त की बात मान कर 

दो मिनट में लंच खत्म कर देना 

यही है असली दोस्ती निभाना

No comments:

Post a Comment

दोस्ती

  कहाँ से शुरू करू  दोस्ती के मतलब बताना थाम ले जो हाथ  बिन मेरे कुछ बोले वो है असली दोस्त कहाँ से शुरू करू दोस्ती की दहलीज़  पर खड़े हो कर  ब...