Tuesday, December 5, 2017

इश्क़ को अक्सर देखा है हमने

इश्क़ को अक्सर देखा है हमने
आँखों के झीलों से झड़ते हुए
कभी मुझ पर गिरते हुए
कभी पलकें भिंगोते हुए
इश्क़ को अक्सर देखा है हमने


नेहा "अमृता"

No comments:

Post a Comment

दोस्ती

  कहाँ से शुरू करू  दोस्ती के मतलब बताना थाम ले जो हाथ  बिन मेरे कुछ बोले वो है असली दोस्त कहाँ से शुरू करू दोस्ती की दहलीज़  पर खड़े हो कर  ब...