आख़िरी ख़त जब तुमने लिखा होगा
मेरे नाम का
लिखते वक़्त कुछ याद आई होगी
भूली बिसरी बाते हमारी
हर एक लम्हा हमारे महोब्बत का
तेरे ख़त को बयां कर रहा होगा
तू चाहे जितने भी दूर होने की वजह दे दे
तेरी हर धड़कन में मेरा ही नाम होगा
तूने शायद लिया ना हो मेरा नाम
पर तेरी भींगी पलकों की नमी
वफ़ा का सबूत होगा
मेरे नाम का
लिखते वक़्त कुछ याद आई होगी
भूली बिसरी बाते हमारी
हर एक लम्हा हमारे महोब्बत का
तेरे ख़त को बयां कर रहा होगा
तू चाहे जितने भी दूर होने की वजह दे दे
तेरी हर धड़कन में मेरा ही नाम होगा
तूने शायद लिया ना हो मेरा नाम
पर तेरी भींगी पलकों की नमी
वफ़ा का सबूत होगा
No comments:
Post a Comment